Rajasthan News : एस.डी.एम. महोदया ने सभी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना माउंट आबू

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान
आज अंबेडकर कॉलोनी परिवार द्वारा अपनी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर माननीय एस.डी.एम. महोदया को ज्ञापन सौंपा गया। माननीय एस.डी.एम. महोदया ने अंबेडकर कॉलोनी के समस्त परिवारों एवं महिलाओं से सीधे संवाद किया और उनकी परेशानियों को गंभीरता से सुना। महिलाओं ने बताया कि अंबेडकर कॉलोनी परिवार कई वर्षों से अपनी मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, शौचालय एवं रास्ते से वंचित है। परिवारों ने यह भी अवगत कराया कि पूरे वार्ड में पट्टे बांटे जा चुके हैं लेकिन अंबेडकर कॉलोनी के परिवारों को अब तक पट्टे नहीं मिले हैं, जबकि कई परिवार यहाँ वर्षों से निवासरत हैं और उनके नाम समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त अंबेडकर कॉलोनी परिवार ने सितावन परिवार सहित अन्य उन सभी परिवारों की समस्याओं को भी उठाया जो माउंट आबू में मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। कॉलोनी के लोगों ने यह भी बताया कि यहाँ बिजली के खंभे तो लगे हैं किंतु सभी स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। न तो साफ पेयजल की सुविधा है न शौचालय और न ही रास्तों की उचित व्यवस्था।