ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : इंदौर में आयोजित बेयड मॉडलकॉमटीशन में भाग लेकर शानदार प्रस्तुति दी।

रिपोर्टर राजेंद्र सिंह सिसौदिया रतलाम मध्य प्रदेश

 ब़े मंचपर आरमिवशवास और कला से भरी उनकी पर्फॉमेंस को दर्शकों और निर्णायको ने खुब सराहा। कार्यक्रम के बाद आयोजित होने प्रेस कॉन्फ्रेंस मेँ महेश् मेहता ने बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए । उन्होंने बताया कि यह मंच उनके लिए बेहद पेरणादायक रहा और भविष्य में और भी बेहतर करने का संकलप वक्त किया। भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह नायन ने बताया की उनकी यह सफलता युवाओं के लिए लए पेरणा का स्रोत है गांव पहुंचने पर युवाओं ने मेहता का जोरदार स्वागत भी  किया।।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button