Uttar Pradesh News : ब्रजधाम में अवैध ई-रिक्शा से बिगड़ रही यातायात व्यवस्था, सांसद हेमा मालिनी ने जताया खेद, बिना लाइसेंस व नाबालिग चला रहे वाहन, श्रद्धालु हो रहे घायल, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

रिपोर्टर अजय सोलंकी अलीगढ उत्तर प्रदेश
ब्रजधाम में अवैध ई-रिक्शाओं की भरमार अब एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। यह समस्या लगातार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित कर रही है। हाल ही में एक चेकिंग अभियान के दौरान खुलासा हुआ कि कई ई-रिक्शा बिना पंजीकरण के चल रहे हैं और उन्हें चलाने वाले कई चालक नाबालिग और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के हैं। कुछ साइकिल रिक्शा चालकों ने अपने पुराने रिक्शों को गैरकानूनी ढंग से बैटरी चालित रिक्शा में बदल दिया है, जो पूरी तरह अवैध है। ये रिक्शा असंतुलित होने के कारण अक्सर पलट जाते हैं, जिससे कई श्रद्धालु घायल हो चुके हैं।
सांसद हेमा मालिनी ने इस गंभीर मुद्दे पर गहरी नाराजगी और खेद जताया है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि जाम की स्थिति में इन ई-रिक्शाओं की बड़ी भूमिका है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। अब जनता की मांग है कि अवैध ई-रिक्शाओं पर तुरंत रोक लगाई जाए, लाइसेंस और आयु की जांच हो, और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।