ब्रेकिंग न्यूज़
Chhattisgarh New : जिला गरीयाबन्द ग्राम बारूका में आज दिनांक 15 सितंबर को अमन मूव्ही मार्क के बैनर तले बन रही फिल्म मया देदे मयारू 2 की शूटिंग शुरू हुई

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
15 सितंबर को अमन मूव्ही मार्क के बैनर तले बन रही फिल्म मया देदे मयारू 2 की शूटिंग शुरू हुई आज के कलाकार थे मन कुरैशी इशिका यादव अंजली चौहान सुरेश गोंडाले पूनम गोस्वामी सोमनाथ साहू शामिल रहे फिल्म के निर्देशक प्रेम चन्द्राकर भूपेन्द्र साहू पूजा अर्चना पश्चात शूटिंग का शुभारंभ किये फिल्म के निर्माता अलक राय और डी ओ पी दिलीप राय एवं उनकी सभी तक्निशियन पूरी उर्जा के साथ फिल्म की शूटिंग में अपना योगदान दिये।