ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : झूलेलाल मंदिर पर महिलाओं ने सिंधी (सगड़ा पर्व) पर सामूहिक पूजन कर मनोकामना के डोरे खोले

रिपोर्टर वसी उद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

शहीद नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर रविवार को आज सगड़ा पर्व सिंधी पर्व के उपलक्ष्य में महिलाओं द्वारा  सामूहिक पूजन का आयोजन किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएँ एकत्र हुईं और माता महालक्ष्मी की आराधना करते हुए मनोकामना के डोरे खोले परंपरा के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से महिलाएँ पीले डोरे बाँधकर माता महालक्ष्मी से मनोकामना करती हैं यह व्रत लगातार सोलह दिनों तक रखा जाता है, सोलहवें दिन सामूहिक पूजन कर वे डोरे खोले जाते हैं इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए महिलाओं ने मंदिर परिसर में श्रद्धा और उत्साह के साथ डोरे खोलेमंदिर की पुरोहिता इंद्रा शर्मा ने पूरे श्रद्धाभाव से सामूहिक पूजन कराया महिलाओं ने महालक्ष्मी का घोड़ा रखकर चारमुखी दीपक प्रज्वलित कर विशेष पूजा-अर्चना की पूजन उपरांत सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया गयापूरे आयोजन के दौरान भक्ति गीतों और आरती की मधुर ध्वनि से मंदिर का वातावरण भक्तिमय हो गया उपस्थित महिलाओं ने कहा कि यह पर्व परिवार में सुख शांति समृद्धि और सभी के मंगल की कामना का पर्व है। मौजूद रही चाँदनी भोजवानी रिया चेलानी निर्मला लालवानी मंजू चौपडा सोनाक्षी संजना राधा हेमा भारती मनीषा रिया तलरेजा कोमल नाजकानी वर्षा सोनी आदि

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button