Uttar Pradesh News : फैज बक्श वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से नगर के शमा मैरिज हाल में

रिपोर्टर रफी उल्लाह खान रामपुर उत्तर प्रदेश
बिलासपुर के शहर काजी मौलाना मोहम्मद नासिर खान साहब को शहर इमाम रामपुर बनाए जाने की खुशी में पहली बार बिलासपुर आने पर स्वागत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी तादाद में उनके चाहने वालों ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर उन्होंने सभी से मुल्क में शांति अमन व भाईचारा बनाए रखने व आपस में मिलजुल कर रहने की अपील की वही हिंदुस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआएं की और सभी से ज्यादा से ज्यादा मदद करने की भी अपील की इस मौके पर मस्जिद खजूरों वाली के इमाम अहमद नबी साहब हाजी तसनिफ खान युसूफ खान साहब बब्बू खान साहब बाबू शहज़ेब सांसद प्रतिनिधि अथर अली खान व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष व सपा नेता मोहम्मद अनस खान ईदगाह कमेटी के सदर शूजाद हुसैन खान साहब पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद हसन खान डॉक्टर जफर खान मोहम्मद याकूब खान किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनीफ वारसी हाफिज फुरकान फैजी खान डॉक्टर इंशाउल्ला खान सभासद फैजान खान जेद हसन खान गुलवेज खान अंबर खान नजमी खान फराज खान अब्दुल्ला खान नजीब खान हाफिज अब्दुल रहमान खान आदि लोग मौजूद रहे