Uttar Pradesh News : लगातार दूसरे दिन सहसवान में गौवंशीय अवशेष मिलने से सनसनी

रिपोर्टर राजा बदायूँ उत्तर प्रदेश
ज़िले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र से एक बार फिर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां लगातार दूसरे दिन गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया है। गौसेवकों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है, वहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल बीती रात सहसवान के अनंदीपुर गांव के जंगल में एक कुएं से गौवंशीय अवशेष बरामद हुए थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अवशेषों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। लेकिन आज फिर खंदक के जंगल में भी गौवंशीय अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई।
राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पुलिस पर सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि सहसवान क्षेत्र पहले से ही गौकशी को लेकर बदनाम रहा है और अब लगातार हो रही घटनाएं पुलिस की नाकामी को उजागर करती हैं। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा के मुताबिक दो से अधिक गौवंशीय पशुओं के सिर और शरीर के हिस्से मिले हैं। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। हालांकि इस तरह की घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।