ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : रिटायर्ड शिक्षक के घर से 25 लाख का माल पार करने वाला चोर गिरफ्तार

रिपोर्टर इरशाद हुसैन बांदा उत्तर प्रदेश

चोरी का माल बेचने जा रहे एक चोर को शहर कोतवाली व एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से पूर्व में रिटायर्ड अध्यापक के ताला बंद मकान और आम बाग चुंगी चौकी से चोरी में सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टक ने बताया कि 12 जुलाई को शहर के आमबाग चुंगी चाैकी निवासी रामदेव ने व सात सितंबर को शहर के बलखंडी नाका मोहल्ला निवासी रिटायर्ड शिक्षक उपेंद्र कुमार बाजपेयी ने चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थीं। इस मामले में खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस के अलावा एसओजी को भी लगाया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर हमीरपुर जनपद के इंगोहटा गांव निवासी बरदानी जमादार को देहात कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साले चिल्ली गांव निवासी राजेश जमादार के साथ मिलकर आम बाग चुंगी चौकी व बलखंडी नाका मोहल्ला में चोरी की थी। चोरी के माल को उन्होंने अपने घर चिल्ली गांव में रखा था। रविवार को वह उसे बेचने जा रहे थे। तभी पुलिस ने पकड़ा है। तलाशी में 35.24 ग्राम सोने के जेवर और 555.19 चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं। चोरी का आरोपी राजेश जमादार भागने में सफल रहा है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button