Uttar Pradesh News : एक ही खानदान के उमराह करने वाले 23लोगों से मिले इरफान उस्ताद खिदमतगार और दुआ की गुजारिश की!

रिपोर्टर रफी उल्लाह खान रामपुर उत्तर प्रदेश
बेहद खुशी और गर्व के साथ यह खबर बताई जा रही है, की हाल ही में कुल 5-6 दिन पहले एक ही खानदान के 23 लोगों ने एक साथ उमराह अदा किया! अभी कुछ 5 दिन पहले इरफान उस्ताद को पता चला, कि! एक ही खानदान के 23लोगों ने एक साथ उमराह अदा किया है, जिसमें कुछ बुजुर्ग और काफ़ी सारे नौजवान लोग शामिल हैं! इन सभी लोगों से इरफान उस्ताद खिदमतगार खुसूसी तौर पर मिले और सभी से दुआओं की गुजारिश करी अपने व पूरे मुल्क की खुशनुमाई और बेहतरीन तरक्की के लिए! इस मौके पर सभी हाजियों का फूल मालाओं से स्वागत किया और मिठाई भी पेश की इरफान उस्ताद खिदमतगार ने! इस मौके पर हाजी रईस अहमद, हाजी हामिद अली, हाजी इकराम मियां व दीगर लोग मौजूद रहे! गोरतलब है, कि! इरफ़ान उस्ताद हमेशा समाज को जोड़ने और प्यार_मोहब्बत फैलाने में यकीन रखते हैं और इसी पहल के तहत वह सभी धर्म के लोगों से हमेशा जुड़े रहते हैं और हर एक मामले वा खिदमत में शामिल रहते हैं!