Uttar Pradesh News : बदायूं में सपा सांसद आदित्य यादव का सरकार पर हमला।

रिपोर्टर राजा बदायूँ उत्तर प्रदेश
सपा सांसद आदित्य यादव तीन दिवसीय दौरे पर बदायूं पहुंचे और प्रेस वार्ता कर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नेपाल में फंसे क्षेत्रवासियों को पत्र लिखकर सुरक्षित वापस लाया गया। साथ ही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़ और टीईटी में शिक्षकों के विरोध जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा। उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर आदित्य यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन हार कर भी यह संदेश देने में सफल रहा कि हम भ्रष्ट सरकार के खिलाफ एकजुट हैं। उन्होंने जीएसटी दरों में कमी को सही कदम बताया लेकिन सवाल उठाया कि अब तक जनता को जो लूटा गया, उसकी भरपाई कौन करेगा। मणिपुर मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वे वहां राजनीतिक रोटियां सेंकने पहुंचे हैं जबकि संकट के समय वहां जाने का समय नहीं था। वोट चोरी के मुद्दे पर बोले कि केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, जांच करा लें।विजन 2047 पर उन्होंने कहा कि रोडमैप बनाना अच्छी बात है लेकिन जब आज की मूलभूत समस्याएं ही हल नहीं हो पा रहीं तो जनता को गुमराह करने का क्या औचित्य है।