ब्रेकिंग न्यूज़

न्यायालयों में लंबित वादों की समीक्षा, त्वरित निष्पादन पर उपायुक्त ने दिया जोर

धनबाद, 12 सितंबर 2025

जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय कक्ष में न्यायालयों में लंबित वादों की प्रगति को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अंचल अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली और त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अंचल अधिकारी समय पर आवश्यक तथ्यों के साथ प्रभावी प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित करें।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और आवश्यकता पड़ने पर विधिक परामर्श प्राप्त कर शीघ्र कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि न्यायालयीन मामलों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, आईटी मैनेजर श्री रूपेश मिश्रा, विधि शाखा के पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button