जिले के पंचायत भवनों को मिल रहा नया रूप, आदर्श पंचायत भवन बनाने की दिशा में पहल
👉 धनबाद के सभी 256 पंचायत भवन होंगे आधुनिक सुविधाओं से लैस
👉 युद्धस्तर पर चल रहा पंचायत भवनों का सुदृढ़ीकरण कार्य
👉 आदित्य रंजन की पहल—हर पंचायत भवन बनेगा आइडियल मॉडल
12 सितंबर 2025
धनबाद:
जिले के पंचायत भवन अब पुराने ढर्रे में नहीं, बल्कि नए रूप रंग में नजर आएंगे। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना के तहत सभी 256 पंचायत भवनों का मरम्मती एवं सुदृढ़ीकरण कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया है।
डीसी ने बताया कि लक्ष्य है—हर पंचायत भवन को आइडियल पंचायत भवन बनाना। इसके लिए भवनों में बिजली, पानी, शौचालय, पर्याप्त फर्नीचर, पूरे परिसर में रोशनी की व्यवस्था, दुरुस्त दरवाजे-खिड़की, वायरिंग, रंग-रोगन, ड्रेनेज सिस्टम जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है।
योजना के तहत बाघमारा में 61, बलियापुर में 23, धनबाद में 12, एगारकुंड में 20, गोविंदपुर में 39, कलियासोल में 20, निरसा में 27, पूर्वी टुंडी में 9, तोपचांची में 28 और टुंडी प्रखंड में 17 पंचायत भवनों को अपग्रेड किया जा रहा है। इनमें से कई जगह कार्य पूरा हो चुका है जबकि बाकी भवनों में तेजी से काम चल रहा है।