ब्रेकिंग न्यूज़

Haryana News : प्रेम विवाह पर सख़्त कानून की उठी मांग नारनौल में संस्कार रक्षा संगठन की सर्वसमाज बैठक, भारी बारिश के बावजूद उमड़ा जनसैलाब

ब्यूरो चीफ सतीश नारनौल हरियाणा

संस्कार रक्षा संगठन के बैनर तले नारनौल में एक विशाल सर्वसमाज बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एक मंच पर जुटे और प्रेम विवाह को लेकर बढ़ती समस्याओं पर गहन चर्चा की। उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से यह मांग उठाई कि सरकार को प्रेम विवाह के मामलों में माता-पिता की सहमति अनिवार्य करनी चाहिए और इसके लिए सख्त कानून बनाया जाना चाहिए। बैठक का संचालन चेयरमैन कर्मपाल यादव ने किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों के सामने मोबाइल और इंटरनेट जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं, जिनका दुरुपयोग करके वे कम उम्र में ही नादानी के फैसले ले बैठते हैं। इसका सबसे बड़ा नुकसान परिवार और समाज दोनों को उठाना पड़ रहा है। समाज की संस्कृति और परंपरा को बचाने की अपील इस मौके पर संगठन के संस्थापक हरविंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि संगठन का मकसद किसी की स्वतंत्रता छीनना या भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं है। उन्होंने कहा हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति या उसकी पसंद के खिलाफ नहीं है। हम सिर्फ यह चाहते हैं कि बच्चे माता-पिता के मार्गदर्शन में जीवन के बड़े फैसले लें ताकि समाज की संस्कृति और परंपरा सुरक्षित रह सके। उन्होंने आगे कहा कि आज प्रेम विवाह की आड़ में कई बार नाबालिग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ऐसे हालातों में समाज को मिलकर एक दिशा तय करनी होगी ताकि नई पीढ़ी भटकने के बजाय संस्कारों की राह पकड़े। भारी बारिश के बीच भी उत्साह गौरतलब है कि बैठक के दौरान भारी बारिश हुई, फिर भी जिले के विभिन्न गांवों से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। सभा में ग्राम  पंचायतों के सरपंच, नगर परिषद के पार्षद, चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन, अधिवक्ता, पत्रकार और समाजसेवी मौजूद रहे। सभी ने  अपने-अपने विचार रखे और एक स्वर से यह मांग की कि प्रेम विवाह की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए कानूनी प्रावधान किए जाएं। मोबाइल पर भी उठे सवाल बैठक में यह मुद्दा भी प्रमुखता से उठा कि मोबाइल और सोशल मीडिया बच्चों के बिगड़ने का सबसे बड़ा कारण बन रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को मोबाइल के दुष्परिणामों से बचाने के लिए जागरूक करें और पारिवारिक संस्कारों पर विशेष ध्यान दें। सर्वसमाज की एकजुटता का संदेश इस सभा ने यह संदेश दिया कि यदि समाज एकजुट हो जाए तो किसी भी समस्या का समाधान संभव है। वक्ताओं ने कहा कि प्रेम विवाह का विरोध किसी व्यक्ति विशेष का विरोध नहीं, बल्कि समाज की भावी पीढ़ी और संस्कृति की रक्षा का प्रयास है। इस मौ के पर हरविंद्र यादव कैलाश सोनी कर्मपाल चेयरमैन रामपाल फौजी मंजीत सोनी दीपक नितिन यादव अमित  हरीश जितेंद्र मनपाल संजय मान मनोज शेखवाल बरियाम विकास यादव कंवर सिंह जाखड़ पवन सरपंच दीपक शर्मा  सुरेश कुमार राजेश धर्मवीर प्रधान ने भी अपने अपने विचार रखे

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button