ब्रेकिंग न्यूज़

*चित्रकला में देवकी , भाषण में जूली व क्विज में प्राची रही अव्वल*

उच्च प्राथमिक विद्यालय सोरों विकासखंड ताखा में खंड शिक्षा अधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशन में नेशनल स्पेस डे के अवसर चित्रकला ,भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षक अवनीश शर्मा के नेतृत्व में कराया गया।

संकुल शिक्षक अमित सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूक व उन्हें अभिप्रेरित करना के उद्देश्य से प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया है। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा सात की छात्रा देवकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा सात की छात्रा जूली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में कक्षा सात की छात्रा प्राची ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। सभी सफल छात्र -छात्राओं को एसआरजी राम जनम सिंह, मीनाक्षी पांडे, संजीव चतुर्वेदी, एआरपी अश्विनी यादव, राजीव त्रिपाठी , ब्लॉक स्काउट शिक्षक अवनीश दुबे, दिलीप दुबे,विनय फरेंजिया, महेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार , जितेंद्र कुमार, कपिल कुमार, विनायक पांडे,विपिन चौहान, चंदन शाक्य, अभिषेक त्रिपाठी, दीपक बघेल ने बधाई दी। इस अवसर पर अब्दुल हमीद, अवनीश शर्मा ,अमित सिंह,राजकुमार शर्मा , अमर सिंह, अलका देवी,अनार देवी, विमलेश, रानी देवी उपस्थित रहे।

Etawah Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sagar Kumar

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button