CGPSC से सांकरा की बेटी वैभवी साहू बनी सहायक संचालक उद्योग
CGPSC से सांकरा की बेटी जिले के लिए गर्व का विषय है कि धमतरी की प्रतिभाशाली बेटी वैभवी साहू ने अपनी मेहनत और लगन से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सहायक संचालक उद्योग/प्रबंधक वाणिज्य एवं उद्योग विभाग पद पर चयनित हुई हैं।
सांकरा की बेटी वैभवी साहू
हाल ही में लोक सेवा आयोग द्वारा 22 अगस्त 2025 को अंतिम चयन परिणाम घोषित किया गया, जिसमें वैभवी साहू ने शानदार प्रदर्शन कर मुख्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे धमतरी जिले के लिए गौरव का क्षण है
वैभवी साहू की सफलता से क्षेत्र के युवाओं में भी नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है। वे सदैव से मेहनती और प्रतिभावान रही हैं। उनकी इस उपलब्धि से यह संदेश जाता है कि निरंतर प्रयास और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। वैभवी के पिता -प्रदीप कुमार साहू व्याख्याता हाई स्कूल भैसामुड़ा,माता -कंचन साहू प्रधान पाठक पीएम श्री स्कूल नवागांव मे कार्यरत है। गांव के जनप्रतिनिधि से लेकर ग्रामवासियों ने ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान किए और उज्ज्वल भविष्य की कमाना किए नागेंद्र बोरझा सरपंच, हरीश साहू, अमेश मरकाम, गिरवर भंडारी, बबलू साहू भूपेश बनपेला, तोषक पटेल, भुनेश्वर साहू, लव साहू, भरत पटेल सुखदेव साहू निलेश साहू, प्रवीर साहू, डेविड साहू, रेखू निषाद, मिथलेश पटेल नईदुनिया प्रतिनिधि समेत समस्त ग्राम वासियों ने शुभकामनाएं दिए।