ब्रेकिंग न्यूज़

सियार के काटने से बाघमारा के व्यक्ति की मौत, रेबीज का शक

धनबाद : बाघमारा प्रखंड के चिटाही गांव के 45 वर्षीय सूदन महतो की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। एक माह पहले उन्हें सियार ने काट लिया था।

परिजनों के अनुसार सियार के काटने के बाद सूदन ने बाघमारा स्थित सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया था। हालांकि समय बीतने के साथ उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई। आखिरकार गंभीर स्थिति में शुक्रवार को उन्हें एट लेन रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

अस्पताल प्रबंधन ने आशंका जताई है कि उनकी मौत रेबीज संक्रमण के कारण हुई है। इस मामले की जांच के लिए शनिवार को जिला आइडीएसपी की टीम चिटाही गांव पहुंचेगी।

रेबीज से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी

आइडीएसपी के नोडल पदाधिकारी डॉ. ऋतुराज ने लोगों से अपील की है कि सियार, कुत्ता, बिल्ली या बंदर जैसे जानवरों के काटने पर लापरवाही न बरतें। ऐसे मामलों में तुरंत अस्पताल पहुंचकर एंटी-रेबीज वैक्सीन लेना जरूरी है, क्योंकि देरी होने पर संक्रमण मस्तिष्क तक पहुंच जाता है और मरीज की जान बचाना कठिन हो जाता है।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button