ब्रेकिंग न्यूज़

प्रशासन की मौजूदगी में साधन सहकारी समिति अशरफपुर में शान्तिपूर्वक बांटा जा रहा यूरिया

प्रशासन की मौजूदगी में साधन सहकारी समिति अशरफपुर में शान्तिपूर्वक बांटा जा रहा यूरिया

आपको बताते चले खबर गोण्डा जिले के विकासखण्ड मनकापुर के साधन सहकारी समिति अशरफपुर से है जहां पर यूरिया खाद का वितरण किया जा रहा है वहां पहुंचकर देखा गया तो खाद का वितरण बहुत ही शान्तिपूर्वक चल रहा था और वहां के मौजूद लोगो नें पूछने पर बताये कि इस समिति पर खाद का वितरण बहुत ही शान्ति से किया जाता है और सबको एक नजर से देखते हुए नंबर लगाकर लाइन से एक-एक लोगो को बुलाकर खाद दिया जा रहा है। किसानों ने कहा यूरिया के बिना धान का फसल खराब हो रहा है हम लोग सरकार से मांग करते है कि ऐसी समिति पर अवश्य खाद पहुंचायी जाए जहां से किसानो को आसानी से यूरिया मिल सके। और फसल अच्छी पैदा हो। यूरिया के सिलसिले में जब साधन सहकारी समिति के सचिव कमलेश कुमार मौर्या से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया कि जितनी बोरी यूरिया समिति पर आई है उतनी बोरियों को एक-एक बोरी किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। सप्लाई इंस्पेक्टर मनकापुर,समिति अध्यक्ष के प्रतिनिधि विजय पटेल,और समिति पर काफी किसान मौजूद रहे।

Gonda Uttar Pradesh News @ Reporter Pradeep Kumar Verma

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button