ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh New : त्यौहारों के मद्देनज़र कोरबा पुलिस द्वारा डीजे साउंड पर की गई कड़ी कार्यवाही

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिले में शांति व्यवस्था एवं सार्वजनिक सुव्यवस्था बनाए रखने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त निर्देश के पालन में थाना स्तर पर लगातार निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में डीजे साउंड सिस्टम द्वारा निर्धारित डेसिबल स्तर से अधिक आवाज में ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर थाना उर्गा , थाना पाली एवं थाना कटघोरा क्षेत्र में अलग-अलग डीजे संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा मौके पर प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक-एक डीजे संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर डीजे जप्त करने की कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्पष्ट किया है कि आगामी त्यौहारों में किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन, ध्वनि प्रदूषण अथवा सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोरबा पुलिस द्वारा ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कोरबा पुलिस आमजन से अपील करती है कि त्यौहारों को शांति एवं सद्भाव के साथ मनाएँ तथा ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले उपकरणों का उपयोग नियमानुसार ही करें।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button