ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News : लहार के भक्त द्वारा बद्रीनाथ धाम में श्रीमद्भागवत पं श्री धर्मप्रकाश गौड़ के मुखारविंद से कथा 26 सितंबर से

रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान भिंड मध्य प्रदेश
हमारे सनातन धर्म में वर्णित चार धामों में से एक, हिमालय की वादियों में स्थित, स्वर्ग और मोक्ष का द्वार कहे जाने वाले बद्रीनाथ धाम (उत्तराखंड) में आगामी माह में 26 सितंबर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
श्रीमद्भागवत कथा के परीक्षित श्री के. के. शर्मा ररी (लहार) वाले हाल ग्वालियर द्वारा आज लहार (भिण्ड) निवासी आचार्य पं. श्री धर्मप्रकाश गौड़ जी को आगामी सितंबर माह में बद्रीनाथ धाम में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के लिए नारियल सौंपा गया।
आप सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से विनम्र आग्रह है कि इस धार्मिक अनुष्ठान में अधिकाधिक संख्या में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें।