ब्रेकिंग न्यूज़

Haryana News : कनीना में नेताजी मेमोरियल क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन 200 बैड का अस्पताल बनाओ संघर्ष कमेटी रामगढ़ भगवानपुर का धरना प्रदर्शन आज 68 वें दिन भी जारी

ब्यूरो चीफ सतीश नारनौल हरियाणा

200 बैड का अस्पताल बनाओ संघर्ष कमेटी रामगढ़ भगवानपुर का धरना प्रदर्शन आज 68 वें दिन भी जारी है।धरना-प्रदर्शन में हर रोज अलग – अलग संगठन और अलग-अलग गांवों से लोग शामिल हो रहे हैं तथा ग्रामीणों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। कैंडल मार्च जन जागरण अभियान के दौरान गांवो से भरपूर समर्थन मिल रहा है। धरने में रामगढ़ भगवानपुर के अलावा निम्न गांवो के लोगो ने हिस्सा लिया तुर्कियावास बुड़ाना बुड़ानी फिदेड़ी सुनारिया फदनी मीरपुर मांढैया कला गोकलपुर डाबड़ी डोहकी मुन्ढलिया फदनी,बालियर खुर्द, माढैया कला आदि गांवों के ग्रामीण शामिल हुए। धरना की अध्यक्षता राव रोशन लाल ने की।अनिल कुमार सरपंच प्रतिनिधि ने कहा जब तक हमारी मांग को नहीं माना जाएगा तब तक अनिश्चितकाल धरना जारी रहेगा। भगवानपुर की जमीन अस्पताल के लिए सबसे उपयुक्त जमीन है जो NH 71 पर लगती है और तीन तरफ से रास्ते लगते है। और नए प्रस्तावित बस स्टैंड प्रजापति चौक से सिर्फ दो किलोमीटर की दूरी पर है। और अनिल सरपंच प्रतिनिधि ने कहा है कि अस्पताल की जमीन का प्रस्ताव सरकार की तरफ से आया था ना कि हमने पहल की थी और अभी स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार ने कहा है कि अस्पताल वहीं पुरानी जगह पर बनेगा अगर पुरानी जगह पर बनाना था तो पहले बाहर शिफ्ट करने का प्रस्ताव क्यों किया ? स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा में खुद कहा है कि 22 कनाल जमीन में अस्पताल है और 14 कनाल जमीन में ट्रामा सेंटर जबकि अब उसी जमीन को स्वास्थ्य मंत्री 8.5 एकड़ जमीन बता रही है स्वास्थ्य मंत्री स्पष्ट करें की अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर की जमीन वास्तव मे कितनी है उन्होंने खुद बयान दिया था अस्पताल को शहर से बाहर ले जाने के लिए  प्रस्ताव था क्योंकि सर्कुलर रोड पर अक्सर लंबा जाम रहता है जो कि पेशेंट को अस्पताल पहुंचने में परेशानी होती है और लो एरिया में है। अनिल सरपंच प्रतिनिधि ने कहा की अस्पताल तो बनकर ही रहेगा लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब तक हमारे बुजुर्गों का सम्मान वापस नही मिलता जब तक यह आन्दोलन जारी रहेगा । इसके लिए चाहे मेरे प्राणो का ही बलीदान क्यों ना देना पड़े तो भी मैं पीछे नही हटूंगा। उन्होंने यह भी बताया कि जनजागरण अभियान के तहत 21.8.2025 को गुडग़ांव मे हुई प्रेस कान्फ्रेंस की तरह ही आज दिनाकं 23.8.2035 को कनीना में नेताजी मेमोरियल क्लब में दोपहर 12:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button