ब्रेकिंग न्यूज़

हिन्दू स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय मे उत्साहपूर्वक मनाया गया अंतरिक्ष दिवस

* जमानियां* स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह की अगुवाई में सेमिनार हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन भौतिक विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. महेंद्र कुमार ने किया, जबकि इसका कुशल संचालन आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. अरुण कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया। इसके बाद डॉ. महेंद्र कुमार ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से अंतरिक्ष विज्ञान और राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को रेखांकित किया। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रामलखन यादव ने भारतीय अंतरिक्ष मिशन की गौरवशाली यात्रा पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को इसके वैज्ञानिक और सामाजिक महत्व से अवगत कराया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में रुचि विकसित करने और इस क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को तलाशने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. कंचन कुमार राय ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो. प्रदीप कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति उत्साह और जिज्ञासा जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Ghazipur Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sakir Hassan Ansari

खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें = 8423479484

Indian Crime News

Ghazipur Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sakir Hassan Ansari

खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें = 8423479484

Related Articles

Back to top button