Rajasthan News : फिट इंडिया मिशन के तहत संडेज ऑन साइकिल अभियान के विशेष संस्करण का आयोजन
ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम संडेज ऑन साइकिल अभियान के तहत श्रीमान् उप महानिरीक्षक पुलिस आर्ड बटालियन-प्रथम राजस्थान जयपुर के पत्रांक 2562 दिनांक 19.08.2025 की अनुपालना में राज्य पुलिस के सहयोग से दिनांक 24.08.2025 को संडेज ऑन साइकिल अभियान का एक विशेष संस्करण का आयोजन किया जायेगा।जिसके तहत दिनांक 24.08.2025 को जिला पुलिस लाईन सिरोही में प्रातः 06:00 एएम से 07:00 एएम तक “योगा कार्यक्रम” का आयोजन किया जाएगा तथा प्रातः 07:00 एएम से 08:00 एएम तक साइकिलिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत प्रातः 07:00 एएम पर जिला पुलिस लाईन से अहिंसा सर्कल, पैलेस रोड, बग्गीखाना, इस्कॉन प्लाजा, बस स्टेण्ड, जैल चौराहा होते हुए अहिंसा सर्कल पर समाप्ति होगी। इस कार्यक्रम में श्री मृत्युंजय भाई, अतिरिक्त महा सचिव ब्रह्माकुमारी शांतिवन विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लेंगे। सभी आमजन से अपील की जाती है कि आप सभी इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाए।