ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : शिविर में सबसे अधिक ब्रह्माकुमारी बहनों ने किया रक्तदान ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय में रक्तदान महा अभियान के तहत शिविर जारी अब 400 यूनिट से अधिक रक्तदान हुआ

शिविर में रक्तदान को लेकर भाई-बहनों में रहा खासा उत्साह

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा भारत सहित नेपाल में चलाए जा रहे रक्तदान महाअभियान को लेकर देशभर में खासा उत्साह का माहौल है। 22 अगस्त को पूरे देश में 270 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इसमें 25 हजार यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। वहीं आज 23 अगस्त को देशभर में 400 शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें शाम 5 बजे तक 50 हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा है। पूरे अभियान में 1500 सेवाकेंद्रों ने शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हैं। वहीं मुख्यालय शांतिवन के डायमंड हाल में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें अब तक 400 से अधिक लोग रक्तदान कर चुके हैं। सबसे बड़ी बात इस बार के शिविर में सबसे अधिक संख्या में ब्रह्माकुमारी बहनों पूरे उत्साह के साथ रक्तदान में भाग ले री हैं। बता दें कि पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त 2025) विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान के समाजसेवा प्रभाग द्वारा भारत सहित नेपाल में रक्तदान महाअभियान चलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। संस्थान के देशभर में स्थित सेवाकेंद्रों द्वारा 22,23,24 और 25 अगस्त तक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान के तहत एक लाख यूनिट रक्तदान का संकल्प लिया गया है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button