ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : नवागत अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का अब्बासिया हकीमिया विधालय, उर्दू मदरसा द्वारा किया सम्मान

रिपोर्टर विनोद कुमार शर्मा झालावाड़ राजस्थान

डग नवागत अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार जैन का स्थानीय अब्बासिया हकीमिया माध्यमिक विधालय, उर्दू मदरसा डग द्वारा सम्मान किया गया इस दौरान कस्बे के वरिष्ठ पेंशनर व्याख्याता,प्रधानाचार्य,अध्यापक,अंजुमन कमेटी नवनिर्वाचित सदर अब्दुल रहीम उर्फ गुड्डू भाई,पूर्व सदर वकील भाई,कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र वेद,मोनू पठान सहित प्रबुद्धजन सम्मान समारोह मे उपस्थित रहे सम्मान समारोह की शुरुआत विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का साफा श्रीफल भेंट कर वह माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया उपस्थित वरिष्ठ जन द्वारा अपने उद्बोधन स्वरूप शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ने के लिए सभी के साथ का होना जरुरी बताया नवागत अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र जैन ने अपने संबोधन में बताया की जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूर्ण ईमानदारी कर्तव्य के साथ निभाएंगे संभवतया जहां भी विद्यालय परिवार को हमारी जरूरत होगी हम उसको पुरी निष्ठा के साथ निभाएंगे पुरा करेंगे वही उपस्थित अतिथियों द्वारा जैन को नवदायित्व के लिए बधाइयां दी गई वही कार्यक्रम में वरिष्ठ पेंशनर नन्दलाल शर्मा शंकरलाल सोनी वकील भाई मामू, शेर मोहम्मद अध्यापक राधेश्याम शर्मा अनूप शर्मा पूर्व सीबीईओ कृष्णकांत जाजू कुलदीपक मेवाड़ा अंजुमन सदर रहीम खान गुड्डू सहित क्षेत्र के विद्यालय एवं समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे मंच संचालन अध्यापक मुब्बसर अली के द्वारा किया गया

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button