ब्रेकिंग न्यूज़

Punjab News : लालडू 23 अगस्त भारत विकास परिषद् शाखा लालडू द्वारा स्थानीय गवर्नमेंट सीनियर सकेंडरी स्कूल में 71 फूल, फल वह छांदार पौधे लगाऐ

रिपोर्टर महिंदर सिंह मोहाली पंजाब

जिला संयोजक पर्यावरण रघुनाथ नारंग के अनुसार यह पौधे शाखा सदस्य देव राज गाबा के बेटे गरव गाबा के जन्मदिन पर लगाऐ गये। शाखा पिछले 20 वर्षों से विभिन्न -विभिन्न स्कूलों सहित समाज सेवा के अनेकों अनेक कार्य करती आ रही है स्कूल प्रिंसिपल डिंपी धीर द्वारा शाखा के कार्यों की प्रशंसा करते हुऐ पौधों की देखरेख का आश्वासन दिया । स्कूल अध्यापक सतनाम कौर, मीना राजपूत, राजेश कमार सहित समूह स्टाफ शाखा सदस्य ज्ञानचंद शर्मा, वरिंदर कुमार माटीया, पवन कुमार नारंग , राजबीर सैनी, कंचन, पूनम नासा, सीमा आदि उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button