Madhya Pradesh News : उर्मिल नदी के उद्गम पर वृहद पौधरोपण कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम बूदौर में एक पेड़ मां नाम किया पौधारोपण

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश
गंगोत्री हरित परियोजना अंतर्गत उर्मिल नदी उद्गम स्थल पर कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्रीमती तपस्या परिहार द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में पौधे लगाए गए। प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi के आव्हान पर पर्यावरण संरक्षण एवं सामुदायिक भागीदारी के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को मजबूत करने के उद्देश्य से एक पेड़ माँ के नाम अभियान की प्रेरणा से उदभूत परिकल्पना के अनुक्रम में नदी के उदगम स्थल के पास गंगोत्री हरित परियोजना अंतर्गत उर्मिल नदी के उद्गम स्थल ग्राम पंचायत बूदौर में पौधरोपण का आयोजन किया गया। उर्मिल नदी का उद्गम बूदौर तालाब से छोटे से नाले के रूप में होता है जो 5 कि.मी. बाद नदी का आकार ले लेती है। नदी के उद्गम स्थल के पास 5.25 एकड़ शासकीय भूमि में पंचायतराज संचालनालय से प्राप्त राशि 328 लाख से पौधों की सुरक्षा हेतु तार फेन्सिंग का कार्य एवं मनरेगा से वृक्षारोपण हेतु 23.75 लाख की लागत से जिसमें 1350 पौधों का प्रावधान है। जिसके तहत कार्य स्वीकृत किया गया है। वृक्षारोपण के दौरान एसडीएम श्री अखिल राठौर जनपद सीईओ श्री अजय सिंह, सरपंच श्रीमती यमंका गोस्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।