Chhattisgarh News : श्रम सेवा भूविस्थापित कामगार संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल ने एस ई सी एल जिला कोरबा व अन्य जिलों से संबंधित क्षेत्र कुसमुंडा गेवरा दीपका मानिकपुर बुडबुड रायगढ़ क्षेत्र छाल चिरमिरी क्षेत्र अन्य जगहों मे कार्यरत ठेका कर्मियों तथा मजदूरों से संबंधित सेफ्टी सुरक्षा सामग्रियां जैसे ड्रेस कोड इलाज संबंधित मेडिकल सुविधा
रिपोर्टर मनोज मानिकपुरी कोरबा छत्तीसगढ़
ठेका कर्मियों तथा मजदूरों से संबंधित सेफ्टी सुरक्षा सामग्रियां जैसे , ड्रेस कोड , इलाज संबंधित मेडिकल सुविधा, आवास की सुविधा अन्य तमाम मामलों को लेकर केन्द्रीय कोयला मंत्री, कोल सचिव साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के चेयरमेन को लिखित में पत्र लिखा है । बता दें कि देशहित व राष्ट्रहित के लिए श्रमिक, मजदूर अन्य जो विकास के क्षेत्र में अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला उत्खनन कार्य कर रहे है उन सभी ठेका मजदुरो के लिए आवास क्वार्टर सुविधा , ठेका मजदुर व श्रमिकों के परिवार के सदस्यों के लिए प्रतिवर्ष बीस लाख तक मेडिकल सुविधा का मांग पत्र जारी करते हुए सुविधा मुहैया कराने की अपील की गई है। इसी प्रकार खदान में अनुशासन स्थापित करने व स्थायी कर्मचारियों की भांति ठेका श्रमिकों, मजदुरो के लिए ड्रेस कोड लागु कराने व दशहरा त्यौहार अन्य त्योहारों के पूर्व स्थायी कर्मचारियों को एसईसीएल कंपनी पीएलआई बोनस की भुगतान करें और आउटसोर्सिंग ठेका कंपनीयों में भूविस्थापित व खदान प्रभावित क्षेत्र के 80% लोगों को रोजगार प्रदान करने व एनआईटी में शामिल करने की मांग के संबंध में एडिशनल कलेक्टर कोरबा को ज्ञापन प्रेषित की गई जिसमें प्रमुख रूप से भूविस्थापित ग्रामीण अशोक पटेल,विष्णु प्रसाद, यादेश पटेल ,टोकेश्वर,लक्ष्मण पटेल,विजय पटेल आदि ठेका मजदूर मौके पर उपस्थित रहे।