धनबाद: उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्थापना एवं अनुकंपा समिति की बैठक सम्पन्न
अनुकंपा समिति में 10 आवेदनों को मिली स्वीकृति
👉जिला स्थापना समिति ने 3 कर्मियों की सेवा संपुष्टि दी।
👉प्रोन्नति सूची:
5 कर्मी – कार्यालय अधीक्षक
9 कर्मी – प्रधान लिपिक (हेड क्लर्क)
1 कर्मी – उच्च वर्गीय लिपिक
👉कार्यालय अधीक्षक, हेड क्लर्क और उच्च वर्गीय लिपिक के 15 कर्मियों को प्रमोशन
धनबाद, 22 अगस्त 2025।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्थापना समिति एवं अनुकंपा समिति की संयुक्त बैठक उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कर्मियों के स्थानांतरण, पदस्थापन, सेवा संपुष्टि तथा अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान जिला अनुकंपा समिति के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 23 आवेदन प्रस्तुत किए गए। आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच के उपरांत 10 आवेदकों के प्रस्तावों को समिति ने स्वीकृति दी। जिन आवेदनों में अभिलेख अधूरे पाए गए, उन्हें आवश्यक सुधार कर अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया।
वहीं, जिला स्थापना समिति की बैठक में लंबे समय से कार्यरत लिपिक संवर्ग कर्मियों के पदस्थापन और स्थानांतरण पर विमर्श हुआ। समिति ने 3 कर्मियों की सेवा संपुष्टि को मंजूरी दी। इसके अलावा 5 कर्मियों को कार्यालय अधीक्षक, 9 कर्मियों को प्रधान लिपिक (हेड क्लर्क) और 1 कर्मी को उच्च वर्गीय लिपिक पद पर प्रोन्नति दी गई।
बैठक में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन के साथ-साथ अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, स्थापना उप समाहर्ता श्री दिलीप महतो, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।