ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : पर्वाधीराज पर्युषण पर्व की आठ दिवसीय आराधना के अंतर्गत डग में सकल जैन समाज अपने व्यवसाय को पुर्णिया बंद रख कर पर्व आराधना में लगा हुआ है ।

पर्यूषण पर्व में दोनों जिनालयों में हो रही नवपद पूजन

रिपोर्टर विनोद कुमार शर्मा झालावाड़ राजस्थान

मूर्ति पूजक संघ द्वारा श्री आदिनाथ एवं पद्मप्रभ जिनालय की आकर्षक साज-सज्जा की गई है । प्रात दोनों जिनालय में परमात्मा का स्नात्र महोत्सव मनाया जा रहा है , सभी श्रद्धालुओं का दर्शन , पूजन हेतु तांता लगा हुआ है। पूज्य साध्वीवर्या धैर्य किर्ति श्री जी एवं मनन किर्ति श्री जी द्वारा शास्त्र का वांचन किया जा रहा है पर्व के पहले तीन अष्टानिका सूत्र  पांच दिन कल्प सूत्र वही अंतिम दिन बारसा सूत्र वचन किया जाएगा व्याख्यान में कल्प सूत्र वोहराने एवं पूजन का चढ़ावा बोला गया दोपहर में दोनों जिनालय में सामुहिक संगीत मय नवपद पूजन का आयोजन किया जा रहा है शुक्रवार को फकीर चन्द एवं राकेश सोनू गुगलिया ने नवपद पूजन का लाभ लिया । पद्मप्रभ स्वामी और आदिनाथ भगवान की आकर्षक अंग रचना युवा मंडल द्वारा प्रतिदिन की जा रही है । संध्या में प्रतिक्रमण के पश्चात परमात्मा की आरती एवं भक्ति की जा रही है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button