Rajasthan News : भीलवाड़ा शहर में श्री विश्वकर्मा पांचाल महासभा संस्था की अहम बैठक हुई सम्पन्न

समाचार सदस्य प्रभु लाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
पांचाल छात्रावास तिलक नगर में 22 अगस्त गुरुवार को समाज कि बैठक हुई जिसमे गम्भीर तथ्य सामने आया कि समाज द्वारा वाट्सअप ग्रुप चल रहा जिसमें समाज का एक व्यक्ति मगनीराम पुत्र मांगूराम लोहार द्वारा ग्रुप में समाज को गाली गलौज ओर अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया जिससे पूरी समाज में आक्रोश फैल चुका सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि संबंधित व्यक्ति को 25 अगस्त तक जिला मुख्यालय पांचाल छात्रावास तिलक नगर भीलवाड़ा में समाज के समक्ष उपस्थित होकर इसका स्पष्टीकरण देना अनिवार्य है अगर वह व्यक्ति निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होता है तो उनके खिलाफ समाज स्तर पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी मगनीराम पुत्र मांगूराम लोहार की होगी समाज का कहना है कि जो भी समाज के खिलाफ चलेगा समाज उसके खिलाफ हमेशा खड़ी रहेगी