ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News : जुआ की फड़ पर इंदरगढ़ पुलिस की दबिश, हारजीत का दाव लगाते 6 जुआरी गिरफ्तार।

रिपोर्टर विशाल दतिया मध्य प्रदेश
जुआ की फड़ पर इंदरगढ़ पुलिस की दबिश, हारजीत का दाव लगाते 6 जुआरी गिरफ्तार। कटापुर पेट्रोल पम्प के पास से पकड़े गए आधा दर्जन जुआरी। जुआरियों से 36 हजार 170 रुपए की नगदी और तास की गड्डी बरामद। पकड़े गए 6 जुआरियों के खिलाफ बनाया जुआ एक्ट का प्रकरण। इंदरगढ़ थाना प्रभारी वैभव गुप्ता की बड़ी कार्यवाही। इनकी हुई गिरफ्तारी वीरेन्द्र यादव तैतना, अरविन्द यादव बुन्देला कॉलोनी दतिया, नरेन्द्र यादव गणेश घाट दतिया, धीरेन्द्र शर्मा अमावली, मोहित साहू और रवि गौतम निवासी गण न्यू फ़िल्टर के पास दतिया की हुई गिरफ्तारी