Madhya Pradesh News : प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को समय सीमा में दिलाना सुनिश्चित करें -कलेक्टर

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश
प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 एवं 2.0 के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने आयुक्त एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ समयसीमा में दिलाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर द्वारा सभी नगरीय निकायों को लक्ष्य पूर्ति हेतु सक्रिय रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन नगरीय निकायों में कार्य प्रगति धीमी पाई गई है, उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। सागर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 अंतर्गत कुल 73,447 आवास स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से अब तक 67,171 आवास पूर्ण हो चुके हैं। शेष 6,262 आवासों के शीघ्र पूर्ण कराने के लिए संबंधित नगरीय निकायों को निर्देशित किया गया है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत 1,965 नवीन आवासों के प्रकरण शासन को स्वीकृति हेतु प्रेषित किए गए हैं। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि जिले के प्रत्येक पात्र हितग्राही को शीघ्र लाभ मिल सके।