ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित सभी ने दादी को पुष्पांजली अर्पित की

तीन हजार श्रमिकों को कराया नशामुक्ति का संकल्प

रिपोर्टर मोहम्मद अनीश सिरोही राजस्थान

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त विश्व बंधुत्व दिवस) के उपलक्ष्य में मंगलवार को श्रमिकों का स्नेह मिलन आयोजित किया गया। इस दौरान सभी ने दादी प्रकाशमणि को पुष्पांजली अर्पित की। इसमें तीन हजार श्रमिकों को जीवन में सदा नशे से दूर रहने, नशा नहीं करने और दूसरों को भी नशे से दूरी बनाने के लिए जागरूक करने का संकल्प कराया गया। कार्यक्रम में शांतिवन, मनमोहिनीवन, आनंद सरोवर, तपोवन, सोलार पावर प्लांट, मान सरोवर, आरोग्य वन में सेवाएं दे रहे श्रमिकों ने भाग लियाइस मौके पर अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी ने कहा कि दादी प्रकाशमणि संस्थान में सेवा दे रहे श्रमिकों को अपने परिवार की तरह मानती थीं। वह सभी को अपना सेवा साथी समझती थीं। दादी का हृदय इतना विशाल था कि वह सभी के प्रति सम भाव रखती थीं। दादी की स्मृति में हर वर्ष श्रमिकों के लिए स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आप सभी भाग्यशाली हैं कि भगवान के घर में सेवा प्रदान करने का सौभाग्य मिला है। खुशी की बात है कि आप सभी यहां पूरे समर्पित भाव से अपनी सेवा करते हैं। इस दौरान सभी श्रमिकों को संस्थान की ओर से ईश्वरीय सौगात प्रदान की गई।मेडिकल विंग के सचिव डॉ. बनारसी लाल भाई ने कहा कि नशा जीवन का नाश कर देता है। नशे के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है। परिवार तंगहाल और बर्बाद हो जाते हैं। आप सभी इतनी मेहनत करते हैं, आपका एक-एक रुपये सदा सद्कार्य, बच्चों की पढ़ाई, पालन-पोषण में ही खर्च करें। सभी नशे से दूर रहें, इससे जहां आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी वहीं स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। सूरत की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके तृप्ति दीदी ने कहा कि दादी जी के आदर्श, सिद्धांत और नियम-मर्यादाएं सदा हम सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे। आप सभी अपनी सेवा के साथ-साथ कुछ समय निकाल कर रोजाना मेडिटेशन जरूर करें। अहमदाबाद की सबजोन निदेशिका बीके नेहा दीदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन बीके सुधीर भाई ने किया।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button