ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh New : नेशनल हाईवे रोड तरौद चौक अकलतरा में ट्रक ड्रायवर से लूट करने वाले फरार आरोपी को पकड़ने में थाना अकलतरा पुलिस को मिली सफलता

आरोपी विकाश उर्फ छोटा पटेल निवासी जयरामनगर थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर पूर्व में 02 आरोपी एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा जा चुका है

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी सूरज तिवारी निवासी अहिवारा नंदनी खुंदनी थाना नंदनी जिला दुर्ग का दिनांक 14.07.25 के जे.के. लक्ष्मीन सीमेट फैक्ट्री अहिवारा जिला दुर्ग से ट्रक कमांक सीजी 04 एच.डब्ल्यु 6317 मे सीमेंट लोड करके चांपा के लिये अपने हेल्फर नारायण पटेल के साथ गाडी लेकर निकला था कि करीबन 05.00 बजे सुबह तरौद चौक अकलतरा हाइवे रोड पर पहुंचकर चांपा जाने के रास्ता पूछने के लिये गाडी को खडी किया और देखा कि चौक में चाय दुकान गये चाय पीकर अपने हेल्फर के साथ गाडी मे आकर बैठकर गाडी को चालू किया था उसी समय प्रार्थी के गाडी के सामने एक मो.सा में जिसमे 04 लोग सवार थे अपनी मो.सा को खड़ी कर प्रार्थी के गाडी के केबिन के ऊपर जबरदस्ती दोनो तरफ से चढे और मारपीट करते हुये पैसे की मांग करने लगे मना करने पर एक व्यक्ति अपने हाथ मे रखे चाकू से मारने लगा तब अपना बचाव करने की कोशिश किया तब उसके वार करने से पेट के दाहिने  तरफ चोट लगा व ट्रक के केबिन ऊपर पर्स रखा हुआ था जिसमे नगदी रकम 5000 रूपये को लूट कर ले गये है की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 313/25 धारा 309(4),3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में पूर्व में आरोपी निखील उर्फ रिंकू मरावी एवं रंजनीकांत खाण्डेकर के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है, एवं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। प्रकरण के आरोपी विकाश उर्फ छोटा पटेल निवासी जयरामनगर जो घटना घटित कर फरार था जिसका थाना अकलतरा पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। जिसको मुखबिर सूचना से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा का सराहनीय योगदान रहा।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button