ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : गुदड़ी शाही सिलसिले के सर परस्त हजरत इनाम हसन गुदड़ी शाह बाबा एवं एकराम हसन अजमेर शरीफ से 21 अगस्त को आगरा यादें हसन मैं आ रहे हैं

रिपोर्टर वसी उद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

उस्मानी मुइनी गुदड़ी शाही खाँनकाह अजमेर के सर परस्त हजरत इनाम हसन गुदड़ी शाह बाबा पंजूम अजमेरी एवं साहबजादे व गुदड़ी शाही सिलसिले के जनशीन हजरत इकराम हसन 21 अगस्त 2025 दिन बृहस्पतिवार की रात्रि 8:00 बजे अजमेर शरीफ से चलकर आगरा तशरीफ़ लाएंगे यह कहना है सिलसिले के मुरीद मोहम्मद जमील का उन्होंने बताया कि हर वर्ष आगरा में दो दिवसीय होने वाले कार्यक्रम यादें हसन में शिरकत करने अजमेर शरीफ से आगरा तशरीफ़ लाते हैं जो कि इस बार 21 अगस्त 2025 दिन बृहस्पतिवार की रात्रि 8:00 बजे अजमेर शरीफ से आगरा सड़क मार्ग द्वारा पहुंचेंगे वही 22 अगस्त द्वारा 25 दिन शुक्रवार को यादें हजरत इमाम हसन अलैहिस्सलाम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे वही पाया चौकी स्थित गुदड़ी शाही खांकह मैं अकीदत मंदो एवं सिलसिले के मुरीदन से मुलाकात करेंगे वही 22 अगस्त दिन शुक्रवार को बाद नमाज असर जिक्र हजरत इमाम हसन अलैहिस्सलाम पाया चौकी फूलों वाले ताजिए के इमामबाड़े पर हासानी आलम एवं अजमेर शरीफ से लाई गई ख्वाजा गरीब नवाज की चादर को ईमान वाले पर अकीदत मंदो के लिए रखा जाएगा वही जिक्र हजरत इमाम हसन भी किया जाएगा जिक्र इमाम हसन खांकह आलिया का दरिया चिश्तिया नियाजिया मेवा कटरा से सैयद फैज अली शाह कादरी चिश्ती नियाजी जिक्र फरमाएंगे वही बाद नमाज मगरिब फातिहा पढ़ी जाएगी फातिहा के बाद फूलों वाले ताजिया के इमामबाड़े पर लंगर तकसीम किया जाएगा वही कार्यक्रम के दूसरे दिन बाद नमाज असर दरगाह हज़रत शाह अमीर आबूल उलाह सैयदना सरकार की पुलिया से आलम एवं गरीब नवाज की चादर का जुलूस दरगाह सरकार सैयदना तक बड़ी ही शान शौकत के साथ पहुंचेगी दरगाह पर महफिल सामा के बाद हासानी आलम दरगाह सैयदना सरकार पर लगाकर ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ चलाई गई चादर को दरगाह पर पेश कर फातिहा पढ़ी जाएगी वही बात नमाज मगरिब दरगाह पर लंगर तकसीम किया जाएगा 21 अगस्त 2025 दिन बृहस्पतिवार समय 8:00 बजे अपने पीरो मुर्शीद का स्वागत सिलसिले के मुरीद बड़ी ही गर्म जोशी के साथ पाया चौकी पर करेंगे सभी मौला इमाम हसन अलैहिस्सलाम के आशिकों से अपील है कि दो दिवसीय यादें हसन कार्यक्रम में शामिल होकर बड़े मौला इमाम से अपनी मोहब्बत का इजहार करें और मौला इमाम हसन की शहादत को याद करें

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button