ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh New : निखिल सुंदरानी को छत्तिश्गढ़ कला रत्न सम्मान सिनेमा छतीशगढ लघु फिल्मो में रचनात्मक लेखन निर्देशन एवं फिल्म निर्माण में उत्कृष्ट योगदान में

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

फिल्म इंडस्ट्री में सबसे काम उम्र के युवा निर्माता निखिल सुंदरानी का सम्मान प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जन्माष्टमी के अवसर श्री राधाकृष्ण सेवा समिति छत्तीसगढ़ मंदिर के अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश यादव जी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निखिल सुंदरानी के उत्कृष्ट कार्य  जिन्होंने विगत 6 वर्षो के कार्य काल में छत्तीसगढ़ की की लोक संस्कृति तीज तिहार बस्तर से सरगुजा तक आदिवासी साहू समाज सतनाम समाज के प्रचार प्रसार हेतु आने को लघु सिनेमा का निर्माण रचनात्मक लेखन निर्देश कर अपने निजी यूट्यूब चैनल पर प्रसारण  करने व आनेको नये कलाकरो को नई पहचान दिलाने हेतु छत्तिश्गढ़ कला रत्न से नवाजा गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मा श्री उषा बारले , डॉ उर्वशी साहू , कार्यक्रम आयोजक डॉ जयप्रकाश यादव निर्माता निर्देशक अनुपम वर्मा जी , सुप्रसिद्व अभिनेत्री , शालिनी विश्वकर्मा , आकाश बंजारे , दीपक बंजारे के अलावा हज़ारो की संख्या में दर्शक मौजूद थे। निखिल सुंदरानी ने डॉ जयप्रकाश यादव जी को तहेदिल से आभार और जनता के आशीर्वाद से धन्यवाद दिया। गौरतलब यह है की निखिल सुंदरानी छत्तिश्गढ़ी फिल्मो के भीष्मपितामह जाने वाले मोहन सुंदरानी के पोते है लोककला संगीत पटकथा सिनेमा में दादा जी से प्रेरणा लेकर रूचि ले रहे ह। हाल ही में आयी निखिल सुंदरानी (निर्माता) की फ़िल्म “मै राजा तै मोर रानी” 4 जुलाई को पुरे प्रदेश में सिनेमा घरो एवं मल्टीप्लेक्स प्रसारण हुयी थी प्रदेश वासियों ने फ़िल्म की काफी प्रशंसा की थी।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button