Madhya Pradesh News : संवेदनशील एरिया के मद्देनजर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी तिराहे पर बना पुलिस सहायता केंद्र
पुलिस और जनसहयोग से बने शानदार पुलिस सहायता केंद्र का डीआईजी ने किया शुभारंभ देरी तिराहे पर अपराधी गतिविधियों पर पुलिस सहायता केंद्र से रखी जाएगी नजर वार्ड के गणमान्य नागरिको ने डीआईजी, एसपी,एडिशनल एसपी का किया सम्मान
ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश
संवेदनशील एरिया को देखते हुए सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी तिराहे पर पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ डीआईजी के द्वारा किया गया है। छतरपुर शहर के देरी तिराहे पास रहने वाले लोगों के द्वारा लगातार पुलिस चौकी की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी तिराहे पर पुलिस एवं जन सहयोग से पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ सोमवार को डीआईजी ललित शाक्यवार के द्वारा किया गया है। इस मौके पर एसपी अगम जैन,एडिशनल एसपी विदिता डागर, सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे, पुलिस बल एवं वार्ड के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे है। पुलिस सहायता केंद्र के शुभारंभ होने से वार्ड के लोगो के द्वाराडीआईजी,एसपी,एडिशनल एसपी का शॉल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी तिराहे पर पुलिस सहायता केंद्र के शुभारंभ होने से केंद्र में पदस्थ पुलिसकर्मियों के द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अब पुलिस के द्वारा पुलिस सहायता केंद्र से ही नजर रखी जा सकेगी। इसी के साथ पुलिस सहायता केंद्र के आसपास माइक सिस्टम एवं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने हैं। पुलिस सहायता केंद्र के शुभारंभ होने से वार्ड के लोगों ने पुलिस का आभार जताया है।