Chhattisgarh New : मोहि डारे 2 रिलीज से पहले हीरो करण खान की तबीयत नासाज 22 अगस्त को सिनेमाघरों में दे रही है दस्तक।

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
फिल्म ‘मोहि डारे 2’ की रिलीज में अब गिनती के दिन बचे हैं। 22 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, लेकिन इसके मुख्य अभिनेता करण खान की तबीयत बिगड़ने से चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। हाल ही में हुए प्रमोशनल मीटअप में करण की गैरमौजूदगी सबसे बड़ा सवाल बनी रही। जब पूछा गया कि हीरो कहां हैं तो निर्देशक अनुपम वर्मा ने बताया कि करण की तबीयत ठीक नहीं है और उनका गला पूरी तरह घूम नहीं पा रहा है। जब प्रीमियर में उनकी मौजूदगी पर सवाल आया तो वर्मा ने साफ कहा अगर तबीयत ठीक रही तो जरूर आएंगे।ऑनलाइन फ़िल्म स्ट्रीमिंग सेवाएं
इधर फिल्म की पब्लिसिटी लगातार तेज हो रही है। ग्राउंड प्रमोशन के तहत ऑटो पोस्टर निकाले गए हैं, जिसे पारंपरिक और असरदार तरीका माना जाता है। बावजूद इसके, फैंस के बीच सवाल उठ रहे हैं कि अगर करण की हालत ठीक नहीं है तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी क्यों साझा नहीं की। फिलहाल करण अपने अकाउंट से फिल्म के पोस्टर और शूटिंग से जुड़े कुछ दृश्य जरूर शेयर कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में वे किस तरह से फैंस के सामने आते हैं। असली इम्तहान तो 22 तारीख को होगी अंतिम फैसला की फिल्म सुपरहिट होती है की सुपर फ्लॉप होती हैं। वैसे करण खान की फिल्म चलने के लिए चलती तो है मगर सुपर हिट ना होकर सुपर फ्लॉप हो जाती है क्योंकि करण खान की उम्र लगभग 55 60 साल की है और 20 25 साल की हीरोइन के साथ में काम करना चाहते हैं तो एक निश्चित समय सीमा निर्धारित रहती है हर कार्य को करने के लिए मगर हमारे जो करन खान है अमिताभ बच्चन का सपना देखते हैं जिस तरह से अमिताभ बच्चन कम उम्र के हीरोइन के साथ काम करते हैं मगर उनकी पर्सनैलिटी उनकी एक्टिविटी उनकी अदाकारी उनकी डायलॉग की स्पीच अलग है जिसके चलते अमिताभ बच्चन सुपरहिट हो जाते हैं आज की दौड़ में भी मगर हमारे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के कारण खान सुपर फ्लॉप हीरो है जो फिल्में फ्लॉप हुई है उनमें कुछ तीजा के लुगरा ससुराल जैसे फिल्में सुपर फ्लॉप हुई खिलाफ होने की स्थिति में अब करण खान की उम्र भी सुपर फ्लॉप होते जा रही है। हालांकि 2025 में और 2024 में लगभग 20 फिल्में रिलीज हुई विश्व का प्रदर्शन हुआ मगर अधिकांश फिल्म में जो की करण खान के साथ बनाई गई फिल्म है वह सुपर फ्लॉप हो गई इसलिए सुपर फ्लॉप हुई की एल्बम में काम करने वाला कलाकार बड़े पर्दे में काम कैसे कर सकता है उम्र के हिसाब से फिल्म भी सुपर डुपर हिट होता है