Madhya Pradesh News : किरार धाकड़ समाज धरणीधर भगवान बलराम जन्मोत्सव पर भव्य चल समारोह एवं शोभायात्रा निकाली गईl

ब्यूरो चीफ नीरज वर्मा शिवपुरी मध्य प्रदेश
पोहरी तहसील में सर्व धाकड़ समाज की भव्य रैली शोभा यात्रा निकाली गई 17 अगस्त को पोहरी नगर में धरणी धर बलराम जयंती की भव्य रैली यात्रा का आयोजन किया गया l जिसमें शिवपुरी जिले के सर्व धाकड़ समाज ने भगवान श्री बलराम जन्मोत्सव के रूप में मनाया lकिरार (धाकड़) क्षत्रिय समाज पोहरी के तत्वावधान में, समाज के आराध्य देव श्री धरणीधर भगवान बलराम जी के जन्मोत्सव में गणेश मंदिर से शासकीय महाविद्यालय प्रगाण पोहरी में आयोजित भव्य चल समारोह एवं शोभायात्रा यात्रा निकाल कर मनाया गया।
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गुलाब सिंह किरार, सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महासभा श्री मानसिंह राजपूत, पूर्व मंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा, जिला पंचायत सदस्य श्री अरविंद धाकड़ सहित बड़ी संख्य में समाज बंधु उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज के स्टूडेंट एवम कर्मचारियों को प्रतिभाओं से सम्मानित भी किया गया।