Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चशोती चिशोती गांव में 14 अगस्त 2025 को अचानक आई तेज बाढ़ (फ्लैश फ्लड) ने भारी तबाही मचाई. इस घटना में कई लोगों की जान चली गई।

रिपोर्टर मोहिंदर सिंह मनकोटिया कठुआ जम्मू कश्मीर
14 अगस्त 2025 को चशोती गांव में सुबह करीब 12:30 बजे एक बड़ी घटना हुई| यह गांव मचैल माता यात्रा के रास्ते पर है, जहां उस दिन हजारों तीर्थयात्री मौजूद थे I अचानक आई बाढ़ ने घरों, दुकानों और एक लंगर को बहा दिया. 60 से ज्यादा लोग मरे, 100से ज्यादा घायल हुए और 20 से ज्यादा लापता हैं | लेकिन इस बात की जानकारी जैसे ही डीकेआर रेंज के डीआईजी श्रीधर पाटील जी को हुई वहां विना देरी किए हुए किश्तवाड़ के चशोती गांव के लिए निकल पड़े। और वहां स्थानीय पुलिस को तुरंत लोगों को रेस्क्यू करने के दिशा निर्देश दे दिए। 14 तारीख से लेकर अव तक डीआईजी श्रीधर पाटील दिन रात चिशोती में ही डेरा डाले हुए हैं ताकि राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जा सके और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हुए हैं। वही अब है उन घरों में भी जाकर दुख बांटने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है।आप हमेशा अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते आए ऐसे मितभाषी, कर्मठ पुलिस अधिकारी को ह्रदय से प्रणाम