Madhya Pradesh News : खरगोन द्वारा 18 अगस्त को गौशाला मार्ग व छोटी मोहन टाकिज क्षेत्र में अनाधिकृत संचालित चिकन सेंटरों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए

रिपोर्टर नरेंद्र खांडेकर खरगोन मध्य प्रदेश
नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा 18 अगस्त को गौशाला मार्ग व छोटी मोहन टाकिज क्षेत्र में अनाधिकृत संचालित चिकन सेंटरों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अतिक्रमणों को हटाया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री कमला कौल द्वारा बताया गया कि निकाय को निरंतर प्राप्त हो रही शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए खुले में मांस, मछली एवं चिकन विक्रेताओं द्वारा रोड किनारे लगी दुकानों का निरीक्षण किया गया और दुकानों को बंद कराने की कार्यवाही की गई। साथ ही अन्य दुकानों के बाहर सामग्री रख अनाधिकृत रूप से किए गए अतिक्रमणों को रिमुव्हल की कार्यवाही प्रभारी राजस्व् अधिकारी महेश वर्मा के निर्देशन में प्र.राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र चौहान के साथ कैलाश वर्मा, जयदेव कानूनगो, रवि कोकणें, पिंटू भाटिया, प्रकाश साद, दीपक भाउ आदि की उपस्थिति में की गई। प्र.राजस्व अधिकारी श्री वर्मा द्वारा बताया गया कि सडक सुरक्षा बैठक एवं टी.एल. मिटींग के दौरान दिए निर्देशों के पालन में शहर के समस्त मुख्य मार्गाे पर अनाधिकृत रूप से किए गए अतिक्रमणों को हटवाया जाने की कार्यवाही नियमित रूप से की जाएगी। जिसके अंतर्गत शहर के समस्त प्रमुख मार्गाे से अतिक्रमण हटाया जाने की कार्यवाही की गई है। आगामी समय में भी शहर के अन्य क्षेत्रों में कार्यवाही प्रस्तावित है। जनसुनवाई में चिकन सेंटरों को बंद करवाने की प्राप्त शिकायतों के निराकरण के संबंध में खुले में मांस मछली एवं चिकन दुकानों पर रिमुव्हल कार्यवाही की गई है। न.पा. अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा समस्त नागरिकों से अपील कर अनुरोध किया कि खरगोन शहर आपका अपना शहर है। नागरिकों के सुगम व सुरक्षित यातायात के लिए सडक के दोनों ओर किसी प्रकार से अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण नहीं किया जावे एवं शहर को साफ स्वच्छ एव सुंदर बनाने में नगर पालिका को सहयोग प्रदान करें।