ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News : रायसेन जिले के बागोद गाँव के नकली खाद के मामले में सलामतपुर पुलिस एक और आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया जिसका नाम पराग जैन है
रिपोर्टर सुनील पारासर रायसेन मध्य प्रदेश
सलामतपुर पुलिस एक और आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया जिसका नाम पराग जैन है 24 जुलाई को गांव बागोद के किसानों ने शिकायत की थी इस मामले को सलामतपुर पुलिस जितनी जल्दी सुलझाया हैं वह तारीफ के काबिल हैं

पुलिस ने नकली खाद बेचने वाले इस आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय रायसेन में पेश किया जहां से न्यायालय ने दो दिन की रिमांड पर सलामतपुर पुलिस को सौप दिया थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुबंशी ने बताया नकली खाद बेचने के तीन आरोपियों अजीज,शाहिद, लाईक को भी रिमांड पर दिया गया है थाना प्रभारी ने बताया अभी और भी गिरफ्तारी हो सकती हैं हमारी जाँच अभी चल रही हैं


Subscribe to my channel