Chhattisgarh New : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सड़क हादसे की खबर सामने आई है।

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
फरसगांव नेशनल हाइवे-30 में केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष और अभिनेत्री मोना सेन की कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में अभिनेत्री मोना सेन और बाइक सवार दो लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद फरसगांव अस्पताल मोना सेन ने दोनों घायलों को अपने ही कार से पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक वो शोकसभा के कार्यक्रम में जा रही थी, इसी दौरान उनकी कार तेज रफ्तार बाइक से टकरा गयी। ये दुर्घटना फरसगांव नेशनल हाइवे-30 में घटी है। केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष और अभिनेत्री मोना सेन और बाइक सवार दो लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। घटना के बाद फरसगांव अस्पताल मोना सेन ने दोनों घायलों को अपने ही कार से पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसा फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्सू कोकोड़ा पेट्रोल पम्प के पास हुआ है।

इस दौरान केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष और अभिनेत्री मोना सेन की कार और एक बाइक आपस में टकरा गई मोना सेन पूर्व सासंद दिनेश कश्यप के पुत्र शोक में शामिल होने फरसागुडा जा रही थी। इसी बीच यह हादसा हुआ है। हादसे में घायल मोना सेन समेत तीन लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं इस दौरान उनसे मुलाकात करने धरसींवा के पूर्व विधायक और पूर्व कवर्धा विधायक अस्पताल पहुंचे हुए हैं। आपको बता दें कि मोना सेन को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है। वहीं दूसरी तरफ हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू का जांजगीर चांपा जिले के नरियारा नगर पंचायत के वृंदावन पेट्रोलियम पॉइंट के पास आज से 9 10 जुलाई को जब अकलतरा से वापस आ रहे थे तो मोटरसाइकिल का अगला पहिया स्लिप हो गया जिसके कारण जबरदस्त उनको घुटने में जबरदस्त चोट लगी हुई है वह भी घायल अवस्था में हैl यह कैसी घटना है कि एक तरफ रिपोर्टर तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइन का दुर्घटना में घायल होना यह एक ऐतिहासिक घटना लगता है।


Subscribe to my channel