Uttar Pradesh News : सावन के अन्तिम सोमवार को देवकली स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ख़बर गाज़ीपुर जनपद से है
रिपोर्टर नवीन कुमार जयसवाल ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश
सैदपुर तहसील अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत देवकली में स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगी रही, ऐसी मान्यता है कि स्थानीय अति प्राचीन शिव मंदिर देवकली जो वाराणसी गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत देवकली के मध्य गांव में गांगी नदी के तट पर स्थित है जिसकी स्थापना अरसा कई दशकों पूर्व के आदि काल से है जिसका वर्णन अयोध्या धाम स्थित शिला पट्ट पर अंकित है और जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर विधि विधान से इनका पूजन, दर्शन करता है उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है आज सावन के अन्तिम सोमवार को दर्शन पूजन करने के लिए महिलाओं तथा पुरुषों की लम्बी कतार लगी रही, सोशल वर्कर और ग्राम पंचायत की हितबद्ध रजिस्टर्ड सोसायटी संस्था स्वर्गीय हनुमान प्रसाद मेमोरियल देवकली सेवा समिति ट्रस्टी के पदेन अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि स्थानीय शिव मंदिर अति प्राचीन मंदिर है जिसकी गाथा वेद और पुराणों में भी वर्णित हैं जो सनातन धर्म की पहचान है, लेकिन स्थानीय जनप प्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण उक्त शिव मंदिर का संपूर्ण विकास नहीं हो पाया, यदि सरकार द्वारा इस मंदिर को भी पर्यटक स्थल घोषित कर दिया जाता तो स्थानीय शिव मंदिर भी लहुरी काशी के अन्य मंदिरों की तरह ख्याति प्राप्त हो जाता और सरकार द्वारा इसका विकास भी हो जाता है



Subscribe to my channel