ब्रेकिंग न्यूज़
Haryana News : युवक को गला घोंटकर मारा,शव ट्रैक पर रख गर्दन कपड़े से बांधी।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
मलिक चौक के समीप शटिग नेक रेलवे लाइन के बीच एक 20_22 वर्षिय अज्ञात युवक का शव पडा मिला।उसके हाथो को पीछे की तरफ बांध रखा था।सिर व मुह पर चोटो के निशान थे।पास ही खून से सना एक पत्थर भी पडा था।मृतक का सिर पटरी पर रखा हुआ था और गले मे कपड़ा लपेटकर लोहे की पती से बांध रखा था।अलसुबह करीब तीन चार बजे रेलवे पुलिस को राहगीरो ने सूचना दी।रेलवे प्रभारी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीन आफ क्राइम व डाग स्क्वायर टीम भी मौके पर पहुची।और वहा से साक्ष्य जुटाकर शव को नागरिक अस्पताल की मोचरी मे रखवा दिया।मृतक की पहचान नही हो सकी है।उसके बाए हाथ पर शिव और त्रिशूल बना हुआ है।


Subscribe to my channel