ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News : अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर गरीब बच्चों को कपड़े व खाद्य सामग्री का किया वितरण

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान
अंर्तराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर अग्रवालकुल परिवार सेवा संस्थान व ग्रामीण महिला मोर्चा द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में गरीब बच्चों व परिवारों को कपड़ो के साथ खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। अग्रवालकुल परिवार सेवा संस्थान की प्रदेशाध्यक्ष राधा भीमशंकर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर आज गिरवर महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीनू अग्रवाल के साथ मिलकर मधुवाजी, गिरवर, मुंगठला सहित आदिवासी क्षेत्रों में निवास कर रहे परिवारों को मित्रता दिवस की बेल्ट बांध उनको कपड़ो के साथ खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर अग्रवालकुल परिवार सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष राधाभीमशंकर सिंघल,गिरवर महिला मोर्चा अध्यक्ष मीनू अग्रवाल,सम्पत गुप्ता,संतरा राणा,अमरी देवी,गीता देवी खंडेलवाल सहित महिलाए मौजूद रही।


Subscribe to my channel