Rajasthan News : राजस्थान कायस्थ महासभा एवं राष्ट्रीय कायस्थ महा परिषद जयपुर के समारोह में शामिल हुए

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान
भीलवाड़ा में आयोजित राजस्थान कायस्थ महासभा एवं राष्ट्रीय कायस्थ महा परिषद जयपुर का 42वा स्थापना दिवस राधे वाटिका अजमेर रोड भीलवाड़ा पर मनाया गया। सर्व प्रथम राजस्थान कायस्थ महासभा प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार संभव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष अंकेश सक्सेना ने जयपुर,जोधपुर, हाड़ौती, मेवाड़ संभाग से आए अतिथीयों का दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया। प्रदेश महामंत्री डॉ अजय माथुर ने 42 वें वर्ष में प्रवेश की पुर्व संध्या पर शुभकामनाएं देते हुए संगठन कि भूमिका व क्रिया कलाप पर विस्तार से विचार विमर्श किया। संरक्षक जुगल किशोर माथुर, राम स्वरूप भटनागर ने संगठन विस्तार कर फर्जी संस्थाओं से दूर रहने की अपील की, अरविन्द कुमार संभव ने 41 वर्ष की यात्रा का विवरण प्रस्तुत करते हुए रोचक संस्मरण भी सुनायें। आयोजित कार्यक्रम में आबूरोड सिरोही से देवेन्द्र निगम, मुकुल भटनागर, संजय सक्सेना, अरूण निगम सचिव कायस्थ समाज सेवा समिति भीलवाड़ा ने विशाल चित्रगुप्त धाम निर्माण की जानकारी दी । डॉ अजय माथुर प्रदेश महामंत्री ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय डॉ गुंजन माथुर की स्मृति में सभी बाहर से पधारे हुए अतिथीयों को विशिष्ट समाज सेवक सम्मान से सम्मानित किया। निगम परिवार ने बहार से पधारे गणमान्य को हेण्ड बैग भेट किये। कार्यक्रम का संचालन यश कुमार श्रीवास्तव ने किया।


Subscribe to my channel