Rajasthan News : गणपति महोत्सव को जिलेभर में शक्ति प्रदर्शन के रूप में मनाने का निर्णय लिया

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान
शिवसेना जिला पदाधिकारीयों की बैठक शिवसेना कार्यालय मानपुर आबूरोड मैं शिवसेना जिला प्रमुख रमेश रावल की अध्यक्षता वह सह संपर्क प्रमुख अमृत राजपुरोहित की मुख्य अतिथि वही माला पहनाकर भगवा दुपट्टा स्वागत किया गया आबूरोड शहर प्रमुख लालाराम खारवाल के वशिष्ठ अतिथि में संपन्न हुई बैठक में उप जिला प्रमुख भरत राजपुरोहित अजीत सिंह राठौड़ बलवंत सिंह जिला प्रचार प्रमुख नाना राम भील आबू रोड तहसील प्रमुख नरेश लोधी स्वरूपगंज ग्रामीण तहसील प्रमुख नरेंद्र सिंह भाटी मैं अपने विचार विमर्श किया बैठक में गणपति महोत्सव को जिलेभर में शक्ति प्रदर्शन के रूप में मनाने का निर्णय लिया वही शिवसेना की मजबूती को लेकर सभी शिव सैनिकों ने संकल्प लिया गणपति महोत्सव की स्थापना 27 अगस्त को धूमधाम से जिलेभर में की जाएगी जिसको लेकर विसर्जन की भी रूपरेखा तैयार की गई 31 अगस्त को आबू रोड व माउंट आबू में विसर्जन 1 सितंबर को सिरोही में विसर्जन 2 सितंबर को मंडार में विसर्जन 5 सितंबर को स्वरूपगंज वह रोहिड़ा में विसर्जन 6 सितंबर को पिंडवाड़ा में भव्य जुलूस के साथ विसर्जन किया जाएगा साथ ही शिव सैनिकों को अन्याय वह अत्याचार के खिलाफ जिले भर में आवाज उठाने की रूपरेखा तैयार करने का आह्वान किया इस अवसर पर माउंट आबू शहर प्रमुख प्रशांत सिंह चिराग धनानी रोहिड़ा नगर प्रमुख हरिदास वैष्णव उप प्रमुख मनोज प्रजापत आबूरोड पूर्व तहसील प्रमुख छोटू भाई जोगी संपर्क प्रमुख आबूरोड गोपाल भाई सावान मधु राणा मीणा काका ललित श्रीमाली मंडार छोटू सिंह सरदार सिंह वचना राम सुथार मंडार शंकर लाल सेतु राम गांधीनगर बार प्रमुख नवीन राणा सहित सैकड़ो शिवसेना पदाधिकारी गण एवं शिव सैनिक उपस्थित थे।


Subscribe to my channel