Uttar Pradesh News : मथुरा पीड़ित की मेडिको लीगल रिपोर्ट ने पकड़ा एसएसपी मथुरा का झूठ

रिपोर्टर अजय सोलंकी अलीगढ उत्तर प्रदेश
डिप्टी CM @brajeshpathakup के हस्तक्षेप के बाद मथुरा पीड़ित की मेडिको-लीगल रिपोर्ट देखने को मिली जो 30 जुलाई 2025 की है। यानी घटना के 3 दिन बाद की। इस मेडिको-लीगल रिपोर्ट में लिखा है कि पीड़ित के वृषणकोष (scrotum) में भारी सूजन है।अंडकोषों में ये चोटें 3 दिन पुरानी हैं जो किसी हार्ड एंड ब्लंट ऑब्जेक्ट (जैसे-लाठी, हॉकी) से की गई हैं। पीड़ित के दोनों घुटनों पर भी चोटें हैं। लेकिन मथुरा के एसएसपी- श्लोक कुमार आरोपी दरोग़ा को बचाते हुए कह रहे थे कि किसान को पहले से ही हायड्रोसिल की बीमारी थी। अब @mathurapolice के एसएसपी क्या बोलेंगे? क्या वे एक गुंडा अपराधी दरोग़ा को बचाने वाले अपने बयान को वापस लेंगे ये मेडिको-लीगल रिपोर्ट पुष्टि करती है कि अड़िंग चौकी इंचार्ज ने पीड़ित को थाने में लाठी-डंडे से पीटा उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला किया। जब ये रिपोर्ट 30 को ही आ गई थी तो अभी तक गुंडे दरोग़ा पर FIR दर्ज क्यों नहीं की गई


Subscribe to my channel