सूदखोरों के जाल में फंसी महिला को विधायक राज सिन्हा ने दिलाया राहत का भरोसा, मौके पर बैंक अधिकारी से की बातचीत
धनबाद केंदुआ बाजार की निवासी श्रीमती पूजा देवी, जो इन दिनों परिवार की जिम्मेदारी अकेले संभाल रही हैं, निजी ऋण के दबाव में जीवन जीने को मजबूर हैं। इस कठिन परिस्थिति में जब उन्हें सहारा देने वाला कोई नहीं था, तब धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा ने आगे बढ़कर उनका संबल बनने का कार्य किया।
श्रीमती पूजा देवी ने विधायक श्री सिन्हा से मिलकर अपनी आर्थिक परेशानियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक निजी बैंक से ऋण लिया था, जिसकी समय पर अदायगी अब संभव नहीं हो पा रही है। सूदखोरों के दबाव और परिवार की जिम्मेदारियों ने उन्हें मानसिक रूप से भी कमजोर कर दिया है।
विधायक श्री राज सिन्हा ने पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी बात सुनी और तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर ही संबंधित बैंक कर्मियों से फोन पर बातचीत की। उन्होंने बैंक अधिकारियों से पूजा देवी को कुछ समय की मोहलत देने का आग्रह किया, ताकि वे अपनी परिस्थिति को सुधार सकें और बिना किसी अतिरिक्त दबाव के ऋण चुका सकें।
मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिन्हा ने कहा,
“हमारा उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुँचे। यदि कोई महिला संकट में है, तो यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए कि उसे तुरंत राहत दी जाए। सूदखोरी एक सामाजिक बुराई है, जिसे समाप्त करने के लिए हम कृतसंकल्प हैं।”
विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे मामलों में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें मनोज मालाकार, राजेश गुप्ता, नवीन वर्मा, रंजय सिंह, कुणाल सिंह, राजा चौरसिया, सचिन पासवान, अभिषेक राजरॉय, विक्की रवानी, मनोज ताम्रकार, किरण चौरसिया और मुन्ना वर्मा शामिल रहे।